हापुड़, जुलाई 30 -- शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने शिवपुरी स्थित हरमिलाप मंदिर में सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश और भक्तों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूसरे दिन भी मां बगलामुखी महायज्ञ किया। उन्होंने श्रीमद्भगवत गीता के आधार पर प्रवचन करते हुए कहा कि सनातन धर्म की मूल मान्यताओं के अनुसार जो समाज या व्यक्ति अपनी मां, बहन,बेटी, पत्नी सहित नारियों के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता, उसे जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण महाभारत का युद्ध है जो एक नारी महारानी द्रौपदी के अपमान के प्रतिशोध के लिए योगेश्वर श्रीकृष्ण द्वारा रचाया गया था। हस्तिनापुर की राजसभा में जितने भी गणमान्य बैठकर द्रौपदी का अपमान देख रहे थे, उन सभ...