बस्ती, नवम्बर 14 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। सनातन धर्म की मजबूती के लिए श्रीरामलीला महोत्सव का मंचन अत्यंत जरूरी है। समाज के लोग श्रीराम प्रभु सहित सभी पात्रों के आदर्शों को आत्मसात करें। यह बातें रामलीला मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सीओ हर्रैया संजय सिंह ने व्यक्त किए। महोत्सव का शुभारंभ श्री धनुषधारी अवध आदर्श रामलीला मंडल सेवा समिति अयोध्या के पंडित विश्राम पाण्डेय की मंडली द्वारा 'नारद मोह' लीला के मंचन से हुआ। इसमें नारद के अहंकार को दर्शाया गया। कामदेव पर विजय पाने के घमंड में नारद को भगवान विष्णु ने बंदर का मुख दे दिया, ताकि उनका अहंकार नष्ट हो। संदेश स्पष्ट था, अहंकार भगवान का भोजन है, जीवन में इसे स्थान नहीं देना चाहिए। क्रोधित नारद ने भगवान को श्राप भी दिया, किंतु अंततः अ...