हापुड़, नवम्बर 10 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है किउसने अपनी ससुराल में सनातन धर्म की प्रशंसा कर दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब वह निकाह में मिले सामान को लेने के लिए घर गई तो उसे हत्या करने की धमकी दी गई। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में जिला मेरठ के थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर निवासी रजीना ने बताया कि वह वर्तमान में नगर के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में रह रही है। उसका निकाह जिला गाजियाबाद के इरेमा टावर महागुन मेस्कोर्ट निवासी जैदयार खान से वर्ष 2016 में हुआ था। निकाह में मिले दान-दहेज से उसके ससुरालियां खुश नहीं थे। शादी में ससुराल पक्ष के लोग कार व दो लाख रुपये की मांग करते थे। विरोध करन...