महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में सनातन धर्म, संस्कृति एवं हमारा पर्यावरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के निवर्तमान आचार्य प्रो. शिवशरण दास ने कहा कि विज्ञान का धर्म ही सनातन धर्म है। सनातन धर्म ने सदैव पर्यावरण संरक्षण की बात की है। उन्होंने बताया कि पंचमहाभूत-क्षिति, जल, पावक, गगन और समीरा-से ही सृष्टि का निर्माण हुआ है। पूर्वजों ने धर्म और प्रकृति को जोड़कर मानव कल्याण का मार्ग दिखाया, लेकिन भौतिकता के युग में लोग धर्म से दूर होते गए और प्रदूषण बढ़ता गया, जो विनाश का कारण बन रहा है। अध्यक्षता कर रहे चौक शिक्षण संस्थान...