प्रयागराज, फरवरी 3 -- महाकुम्भ नगर, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ के सेक्टर 18 स्थित श्री कृष्ण कुंज ऋषिकेश शिविर में रविवार शाम धर्म और राजनीति विषय पर आयोजित सम्मेलन में संतों ने सनातन धर्म की रक्षा की हुंकार भरते हुए कहा कि भारत सनातन हिंदू राष्ट्र रहा है और रहेगा। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म आदेश देता है कि सभी व्यक्तियों को कम से कम दस संतान पैदा करना चाहिए। धर्म के बिना राजनीति का कोई अस्तित्व नहीं, धर्म पति है तो राजनीति उसकी पत्नी। रसिक पीठाधीश्वर स्वामी जन्मेजय शरण ने कहा कि बिना धर्म के राजनीति की कल्पना ही नहीं की जा सकती। शिविर अध्यक्ष जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी कृष्णाचार्य ने कहा कि धर्म से सन्निहित राजनीति ही राष्ट्र को सर्वांगीण विकास के पथ पर ले जा सकती है। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी र...