छपरा, जून 22 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सनातन धर्म के प्रचार -प्रसार एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ हरिद्वार से उदासीन पंथ के संतों का एक बड़ा जत्था लोकसेवा आश्रम पहुंचा। इस जत्थे का नेतृत्व हरिद्वार के मुखिया महंत दुर्गा दास एवं महंत राम मोनी दास जी महाराज कर रहे हैं । उदासीन संप्रदाय के महंत व लोकसेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने आश्रम पहुंचे संतों का भव्य स्वागत किया। इस जत्था में 52 संत शामिल हैं। इस संबंध में हरिद्वार के कनखल स्थित बड़ा अखाड़ा के महंत दुर्गा दास जी महाराज ने बताया कि बीते पांच सौ वर्षों से उदासीन संप्रदाय निरंतर सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ उदासीन संप्रदाय के आदर्शों का भी प्रचार - प्रसार करता आ रहा है।उन्होंने कहा कि उदासीन संप्रदाय के संत ही अनादि काल से शि...