देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। महिला विकास मंडल एवं सत्संग भवन में आयोजित संत बलदेव जयंती समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को मंगलाचरण एवं भजन-कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला विकास मंडल में नियमित आने वाली महिलाओं ने लगातार 2 घंटों तक भजनों की प्रस्तुति की। मौके पर रीता बथवाल ने बाबा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपराह्न बेला में संतों का प्रवचन शुरु हुआ। मौके पर संत स्वामी हरिहरानन्दजी महाराज ने कहा कि सर्वप्रथम अपने आप को जानिए तभी आप परमात्मा को भी जान सकते हैं। सनातन धर्म की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि सनातन के जितने भी मानविन्दु हैं सब पर आज आघात हो रहा है। खुशी की बात है कि जंगलों से, गुफाओं से निकलकर साधु, संत, महात्मा सनातन की रक्षा के लिए समाज में जागरण की अलख जगा रहे हैं। उन्होंने स्वयं को संस्...