झांसी, नवम्बर 5 -- जिलाधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में मांग की है कि र धाम के पीठाधीश्वर आर्चाय धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज सनातन हिन्दू जोडो द्वितीय पदयात्रा दिल्ली कात्यानी मंदिर छतरपुर से शुभारंभ होकर श्रीधाम वृदांवन, बांकेविहारी तक विराम होगी। सनातन हिन्दू जोडो पदयात्रा को लेकर ग्वालियर के कथित व्यक्ति द्वारा मिथ्या आरोप लगाए है। आयार्च पं. धीरेन्द्र शास्त्री के मान-सम्मान स्वाभिमान को आघात पहुंचाया है। करोडो व्यक्तियों के आस्था के प्रतीक पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ अपमानित टिप्पणी से समूचा हिन्दू समाज द्रवित है। सनातन संस्कृति और स्वाभिमान के खिलाफ अपमान करने वाले कयित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम सुन्दर कांड मंडल केन्द्रीय समिति,...