अमरोहा, फरवरी 14 -- नगर स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में बुधवार शाम सनातन जागरण मंच की बैठक हुई। गायत्री मंत्र के साथ शुभारंभ करते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती एवं संत रविदास की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि सीता आर्या ने भजन एवं व्याख्यान के माध्यम से स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद सनातन जागरण मंच की महिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मार्गदर्शिका सत्यवती सक्सेना, संरक्षक नीतू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, अध्यक्षा राजेश्वरी देवी, कार्यवाहक अध्यक्षा सीमा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, महामंत्री सीमा यादव, उपाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निधि अग्रवाल, मंत्री सुमन शर्मा व कुमकुम देवी को जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सनातन जागरण मंच के संस्थापक दिनेश अग्रवाल ने नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएं...