अमरोहा, दिसम्बर 24 -- हसनपुर। ई रिक्शा चालक से मारपीट के मामले में सनातन जागरण मंच द्वारा मंगलवार को सीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा था कि सोमवार को नगर के शिवाला मंदिर के नजदीक निवासी ई रिक्शा चालक उमेश पुत्र अर्जुन के साथ श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के निकट कई लोगों ने मारपीट की थी। ई रिक्शा चालक को करीब 100 मीटर दूर ले जाकर उस पर बेल्ट बरसाईं थीं। उससे 4000 रुपये भी छीन लिए थे। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। ई रिक्शा चालक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा...