रुडकी, नवम्बर 21 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रुड़की के जीवनदीप आश्रम में आयोजित भव्य पांच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि संत समाज जीवन्त तीर्थ के समान होता है, जो समाज को सत्पथ की ओर प्रेरित करता है। कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पद्मभूषण ब्रह्मलीन सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज सहित सभी संतजनों को साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि संतों की दिव्य उपस्थिति मन और आत्मा में नई ऊर्जा का संचार करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...