छपरा, नवम्बर 2 -- भोजपुरिया अंदाज में भाषण और भोजपुरी गीत सुन झूमे समर्थक एक साथ दो कार्यक्रम तय हो जाने कारण बनियापुर नहीं आए उपेंद्र कुशवाहा फ़ोटो-17 -बनियापुर के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के पक्ष में रविवार को जनसभा करने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी बनियापुर, एक प्रतिनिधि। भोजपुरी के सुपर स्टार व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी 'मृदुल' ने रविवार को बनियापुर के खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि बिहारियों को अपना सनातन बचाना होगा । पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। भोजपुरिया अंदाज में भाषण और बीच - बीच में भोजपुरी गीत सुनकर सभा में शामिल युवाओं ने खूब तालियां बजाई। मनोज तिवारी ने ह...