नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की बुधवार को निंदा की। उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वाले वकील को दंडित करने की वकालत की। खरगे ने कहा, ऐसे लोग जो मनुस्मृति और सनातन धर्म के नाम पर लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश की इस घटना की देश में सार्वजनिक रूप से व्यापक स्तर पर निंदा नहीं हुई। खरगे ने 'एक्स पर पोस्ट कर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अपमान की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के वकील के पास ऐसी विचारधारा होती है, तो यह संविधान का अपमान है। जो विचारधारा इंसान को इंसान नहीं मानती ह...