नवादा, सितम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने नवादा में गौमतदाता बनाया और सभी को गौभक्त का समर्थन करने का संकल्प दिलाया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 150 मतदाताओं ने गौभक्त उम्मीदवारों की चुनावी भागीदारी पर साथ देने का प्रण लिया। इस प्रकार, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद कर दिया। गौ मतदाता संकल्प यात्रा के बाद आयोजन स्थल पर उन्होंने कहा कि बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों वह प्रत्याशी उतारेंगे। उनकी ओर से गौभक्त विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शंकराचार्य जी ने कहा कि गौभक्तों का चुनाव प्रचार वह स्वयं करेंगे। आयोजन के क्रम में ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज ने गौ संरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सनातनी हिन्दु ...