मधुबनी, अगस्त 30 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार शाम झंझारपुर पहुंचे हुए। विधान सभा सम्मेलन में भाग लेने के लिए मधुबनी जिले के विभिन्न दो प्रखंड में पहुंचे थे। जहां से वे झंझारपुर के मोहना चौक स्थित झटका मीट हाउस के दुकान पर गए। दुकानदार से बात की और सनातनियों की रक्षा के लिए इस प्रकार के मीट हाउस खोले जाने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया। पत्रकारों को बताया कि जो भी सनातन धर्म की रक्षा करने वाले हिंदू हैं, वह झटका मीट का सेवन करें। उन्होंने कहा झटका मीट का अन्य पहलू भी है, झटका मीट की कल्पना बलि प्रदान से है। बिहार के मुख्यमंत्री अपने 20 साल का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। लालू यादव को भी अपने 15 साल का कार्य का लेखा-जोखा जनता के सामने में प्रस्तुत करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...