संतकबीरनगर, जनवरी 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल नगर पंचायत के राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा मोहल्ला में आयोजित सहभोज में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है और हिंदुत्व उसकी आत्मा है। हिंदुत्व पर किसी भी प्रकार का आघात अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। सहभोज जैसे आयोजन हमारी संस्कृति में आपसी प्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग इसके विरुद्ध वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सनातन संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए सदैव जागरूक और संगठित रहें। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ के प्रदेश उप...