देहरादून, जुलाई 10 -- उत्तराखंड में साधू-संतों का भेष धारण कर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ धामी सरकार कड़ा ऐक्शन लेने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे ठगों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने वाली है। इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं। सीएम धामी ने कहा कि आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।क्या है ऑपरेशन कालनेमि? अपने एक्स हैंडल से इस नए ऑपरेशन की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर ...