बलरामपुर, मई 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समृति अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण की जीवंत प्रतिमूर्ति थी, जिन्होंने देश भर में पूजा स्थलों और धार्मिक धरोहरों का पुनर्निर्माण कराया। उन्होंने सनातन धर्म के संरक्षण का कार्य किया। विदेशी आक्रांताओं ने जिन मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहरों को तहस नहस कर दिया था, उन सभी के जीर्णोद्धार का कार्य कराया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने विधवा होने के पश्चात सती प्रथा का विरोध किया और पति की मृत्यु के पश्चात दृढ़ता से शासन किया और विरोधियों को आईना दिखाया। प्रभारी मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से त्रिशताब्दी स्...