प्रयागराज, फरवरी 20 -- महाकुम्भ नगर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य माना। उन्होंने महाकुम्भ को सनातनी आस्था का महासमुद्र बताया। महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी, सीएम योगी तथा स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने स्नान के बाद कहा कि दुनिया में इससे बड़ा समागम कहीं नहीं हो सकता। इसके बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा की और कहा कि एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहां आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम होता है। भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने पर उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...