संभल, जुलाई 22 -- शिवभक्तों का गुंडा-माफिया कहकर अपमान करने वाले सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इसको लेकर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य व संभल के मौजूदा सपा विधायक नबाब इकबाल महमूद ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिवभक्तों को गुंडा-माफिया बताकर सनातन का अपमान किया है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पूरे मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...