मिर्जापुर, मई 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बुधवार को पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा परीक्षा वर्ष-2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जिले के पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई हालांकि प्रदेश के टॉप 10 की सूची में जिले का नाम दर्ज कराने में होनहार विफल रहे लेकिन जनपद के टॉप 10 में 1200 अंकों के पूर्णांक के सापेक्ष 72 प्रतिशत से 66 प्रतिशत तक अंक हासिल कर जिले के टापरों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे। जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर सात संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 480 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें अधिकांश विद्यार्थी सफल रहे। परिषद स्तर से जिले के टॉपरों की जारी सूची में 72.41 प्रतिशत सच...