मथुरा, नवम्बर 11 -- वृंदावन में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की अगुवाई में दिल्ली से वृंदावन को निकली सनातन एकता पदयात्रा कल गुरुवार को ब्रज क्षेत्र में प्रवेश करेगी। ब्रज क्षेत्र में यात्रा के प्रवेश करने पर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की जा रही है। कोसी-कोटवन बॉर्डर पर 10 हजार से अधिक ब्रजवासी स्वागत को मौजूद रहेंगे। 108 बटुक विप्र ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन किया जायेगा। ब्रज के प्राचीन देवालयों के गोस्वामी परिवारों की 11 सौभाग्यवती महिलाएं आरती उतारेंगी। 21 ब्राह्मणों द्वारा एक साथ शंख ध्वनि की जाएगी तथा फूल फेंकने वाली 11 तोपों के माध्यम से पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...