मथुरा, नवम्बर 14 -- धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन यात्रा को लेकर जंक्शन रेलवे स्टेशन के साथ साथ दिल्ली रूट पर पड़ने वाले छोटे रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के 80 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। श्री बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन यात्रा 13 से 16 नवंबर तक जनपद में रहेगी। इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जंक्शन रेलवे स्टेशन के साथ साथ दिल्ली रूट पर पड़ने वाले सभी छोटे रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को भी पुख्ता किया गया है। इसके लिए जीआरपी आगरा लाइन से 80 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। इनमें 60 कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल, 15 उप निरीक्षक व 5 महिला कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि सनातन यात्रा को लेक...