मथुरा, नवम्बर 15 -- श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से वृंदावन के लिए प्रारंभ की गई सनातन एकता पद यात्रा में पहला मुद्दा यमुना प्रदूषण मुक्ति हेतु का है और इससे माथुर चतुर्वेद परिषद व यमुना भक्तों में एक खुशी की लहर दौड़ गई है।अब किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा यमुना प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया है जिससे निश्चित रूप से सफलता मिलने की उम्मीद जगी है। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक के नेतृत्व मे निरंतर यमुना प्रदूषण मुक्ति की आवाज उठाती रही है। इस आवाज को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा उठाये जाने का कदम बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि माथुर चतुर्वेद परिषद ...