मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। दिल्ली के छतरपुर स्थित मां कत्यायनी मंदिर से आ रही बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा 13 नवम्बर को कोटवन से मथुरा सीमा में प्रवेश करेगी। इसका समापन 16 नवम्बर को वृंदावन पहुंचने पर होगा। यात्रा के सकुशल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मथुरा में आयोजक मंडल और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने सनातन एकता यात्रा के आयोजकों के साथ मथुरा जिले में यात्रा के ठहराव स्थानों और मार्गों का जायजा लिया। इस दौरान मथुरा जिले की सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को आठ जोन और 18 सेक्टर में विभक्त किया गया है। इस व्यवस्था के तहत, प्रत्...