मथुरा, नवम्बर 10 -- श्री बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा को लेकर 13 से 16 नवंबर तक दिल्ली-आगरा हाइवे प्रभावित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने जनपद में हाइवे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। दिल्ली-आगरा हाइवे से गुजरने वाले भारी वाहनों को रूट बदलकर दूसरे मार्गों से निकालने की व्यवस्था की गई है, जबकि आगरा-दिल्ली मार्ग से चार पहिया वाहनों को यात्रा के स्थान से एक ही लेन से निकलवाया जायेगा। यातायात व्यवस्था 12 नवंबर की मध्य रात्रि 12 बजे से लागू कर दी जाएगी। रूट डायवर्ट व्यवस्था एक नजर -ग्वालियर, कानपुर और आगरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन रैपुरा जाट अंडर पास से यूटर्न लेकर वापस आगरा सीमा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। -आगरा की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के ...