रामपुर, मई 19 -- रामपुर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सनातनी मेधावियों को सम्मानित करेगा। इसके लिए पहली जून को रामपुर में शानदार आयोजन किया जाएगा। रविवार को इस संबंध में शाहबाद में बैठक की गई, जिसमें समाज के लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया। सुबह नगर में बिलारी रोड स्थित श्रीहरि लॉन में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला अध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से बताया कि मेधावी सम्मान के लिए आवेदन भरकर जमा करना होगा। सम्मान समारोह से पहले भजन संध्या का आयोजन होगा। इस मौके पर शरद गुप्ता, विवेक गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, अध्यक्ष अंकित गुप्ता, महामंत्री प्रबल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अधिप गुप्ता, मंयक अग...