एटा, दिसम्बर 4 -- सकीट। चपरई रोड स्थित फूल बेचने वाले दुकानदार ने सनातनी हिन्दू बोर्ड लगाते हुए विशेष समुदाय के लोगों से फूल न खरीदने का बोर्ड लगा दिया। बोर्ड की जानकारी मिलते ही सकीट पुलिस ने खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही सीओ सकीट, एसओ सकीट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बोर्ड को उतरवाया गया। इतना ही नहीं भूमि भी खाली कराई है। बताया जा रहा है कि दो दुकानदारों के बीच आए दिन आपस में बहस भी होती है। सकीट चपरई मार्ग स्थिति मोहल्ला चक में सुनील कुमार, मोहम्मद अबरार की आमने-सामने फूल मालाएं बेचने की दुकान है। बताया जा रहा है कि दोनों में आए दिए फूल मालाएं बेचने को लेकर बहस होती रहती है। सुनील कुमार ने दुकान पर एक बैनर लगा दिया। इसमें हिन्दू भाइयों से अपील करते हुए पूजा पाठ के लिए फूल माला, जय माला सोच समझ कर खरीदने की बात लिखी। इसके साथ ह...