मुंगेर, जून 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अंचल पुरोहित विद्वान महासभा की वार्षिक बैठक रविवार को स्थानीय श्रीश्री मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने की, तथा संचालन कोषाध्यक्ष राजू पाठक ने किया। बैठक में पुरे साल में होने वाले सनातनी धर्मशास्त्र के मुताबिक त्योहारों, उपवास, पूजा-पाठ आदि की तिथियों पर गहन चर्चाएं हुई। तथा निर्णय लिया गया कि महासभा की ओर से जल्द ही तिथियों का प्रकाशन किया जाएगा। ताकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को देवी-देवता की पूजा-अर्चना सहित त्योहार मनाने में किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। धमेंद्र पाठक ने कहा कि पूजा-पाठ में समय का बहुत बड़ा महत्व होता है। इसकी जो समय ग्रहों व सूर्य से प्राप्त होती है, उसे सार्वजनिक करना अनिवार्य होता है। मौके पर विद्वान म...