इटावा औरैया, मार्च 6 -- इटावा, संवाददाता। महामंडलेश्वर डा.अनीता योगेश्वरी गिरी ने कहा कि महाकुंभ केवल पवित्र त्रिवेणी में स्नान का वरदान नहीं देकर गया। बल्कि इससे विश्वभर में सनातनी एकता को एकसूत्र में बांधने का संदेश भी दे गया। यही नहीं महाकुंभ से लाखों करोड़ रुपये विभिन्न लोगों तक पहुंचे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से घूमा है। प्रयागराज, नासिक, उज्जैन व हरिद्वार में कुंभ हर 12 साल में होता है। महाकुंभ में डेढ़ महीने के प्रवास के बाद अयोध्या, चित्रकूट धाम, काशी विश्वनाथ में दर्शन लाभ लेकर जयपुर अपने आश्रम पर लौटते समय यहां पिलुआ महावीर मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर साध्वी डा.अनीता योगेश्वरी गिरी ने आपके अपने अखबार हिंदुस्तान से बातचीत में कहा कि इस बार कुंभ की जो युति बनी वह 144 साल बाद ऐसी थी इसी के कारण महाकुंभ था। देशभर से ...