लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के सनातनियों ने मंगलवार को काफी श्रद्धा और उत्साह से अयोध्या राममंदिर शिखर पर ध्वजारोहण का उत्सव मनाया। मौके पर घरों और मंदिरों को अच्छी तरह से साफ-सफाई की। आकर्षक ढंग से सजाया और स्नान-ध्यान करने के बाद श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा-अर्चना की। घी के दीप जलाए तथा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी भोला शंकर पाण्डेय,श्यामनाथ पाठक,उमेश मिश्र,सुरेंद्र पाठक,अर्जुन पांडेय,यशवंत पाठक आदि ने अनगिनत रामभक्तों की बलिदान की बदौलत अयोध्या राममंदिर के शिखर पर मंगलवार को पहली बार सनातन संस्कृति की धर्म-ध्वजा लहराने की बात बताई। उत्सव मनाने में सनातनी ओमप्रकाश गुप्ता,प्रेमचंद प्रसाद, नरेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह,हरेराम सिंह,सखीचंद प्रसाद, आशीष प्रसाद, बिगू सिंह, अरविंद ओझा, विज...