लखनऊ, मार्च 5 -- पारा इलाके के सनसिटी मोहल्ले में विवादित निर्माण रुकवाने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं और स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा। महिला सिपाही पूजा सरोज के हाथ में दांत से काट लिया। कई पुलिस कर्मियों को कपड़े फाड़ दिए। महिला सिपाहियों ने भागकर किसी तरह खुद को बचाया। कई थानों से फोर्स बुलाकर पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को भगाया। पुलिस ने हमलावर सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल डालीगंज के रहने वाले विष्णु नारायण विश्वकर्मा और सनसिटी में रहने वाले करुणा शंकर के बीच एक प्लाट पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा है। विष्णु नारायण ने उस प्लाट पर कोर्ट से स्टे ले रखा है। इसके तहत कोई भी पक्ष निर्माण नहीं करा सकता है। सोमवार को करुणा शंकर और उनके पक्ष की महिलाएं निर्माण...