गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम। हाउसिंग बोर्ड ने गोल्फ कोर्स रोड स्थित सनसिटी कॉलोनी में करीब 40 मकानों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इस कॉलोनी स्थित ईडब्ल्यूएस मकानों में मंजूर नक्शे का उल्लंघन करके अवैध निर्माण करने का आरोप है। यह नोटिस हाउसिंग बोर्ड के संपदा अधिकारी ने दिया है। इन्हें सात दिन के अंदर अवैध निर्माण को हटाने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के पूर्व महासचिव वीएमके सिंह ने अवैध निर्माण के खिलाफ हाउसिंग बोर्ड में शिकायत दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...