बागपत, दिसम्बर 26 -- दाहा-बरनावा मार्ग पर दाहा गांव में सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान दाहा गांव निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। दाहा-बरनावा मार्ग पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कराई तो वह दाहा गांव निवासी रामनिवास का बेटा प्रमोद 35 वर्षीय था। परिजनों ने बताया कि प्रमोद सुबह लगभग तीन बजे घर से दाहा बरनावा मार्ग पर भूरे के गन्ने कोल्हू में मजदूरी करने के लिए आया था। सुबह 8:00 बजे सूचना मिली कि प्रमोद सड़क किनारे पड़ा है। जिसके चेहरे पर चोट के निशान खून लगा हुआ था। थानाध्यक्ष दोघट सूर्य दीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिर्पोट क...