बिजनौर, अक्टूबर 24 -- थाना क्षेत्र के गांव अस्करीपुर में वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक के एक पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गुरुवार की रात गांव अस्करीपुर निवासी वृद्ध रमेश (80) पुत्र भूरे की मृत्यु हो गई। परिजनों के मुताबिक रमेश काफी समय से बीमार चल रहा था। सुबह जब ग्रामीणों को यह जानकारी मिली, तो गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध की मौत सामान्य नहीं लग रही। उन्होंने 112 को नशेड़ी पुत्र के पिता की गला दबाकर हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। सूचना सीओ चांदपुर देशदीपक सिंह व नूरपुर प्रभारी निरीक्षक ज...