सहारनपुर, जनवरी 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बीबीपुर में दो दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला फिजियोथेरेपिस्ट का शव गांव के निकट चेतनपुरी में पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली देवबंद पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी आधार पर पुलिस ने दो युवकों से पूछताछ की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों ने 24 घंटे पहले ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गांव बीबीपुर निवासी सोमपाल की पुत्री रवीना (23) देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक नर्सिंग होम में फिजियोथेरेपिस्ट थी। गुरुवार शाम घर से संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को परिजनों ने...