पटना, जून 26 -- बिहटा के आनंदपुर में बुधवार को सड़ा-गला एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। हालांकि युवक की पहचान नहीं हुई है। शव करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है। युवक का सिर, पैर व अन्य अंग गल चुके हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के जेब से दो मोबाइल और नशीली सुई बरामद हुआ है। थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि आनंदपुर गांव के ठाकुरबारी की दीवाल के पीछे सड़ा-गला युवक का शव मिला है। 25 से 30 वर्षीय युवक का सिर, पैर व अन्य गल चुके हैं। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव से दुर्गंध आ रहा है। जिससे आशंका है कि उसकी हत्या दो से तीन पहले की गई थी। वहीं, उसके जेब से दो मोबाइल और नशीली सुई बरामद हुआ है। बरामद मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हि...