बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीवाला में घर के सामने बाइक धोने के विरोध में पड़ोसी ने महिला के सिर में ईंट व रॉड मारकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई व सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी जुबैदा (45) पत्नी तवक्कल का पड़ोसी कलाम से उसके घर के सामने बाइक धोने को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह जुबैदा का पति तवक्कल काम से बिजनौर आया था और बेटी व बेटा स्कूल गए थे। जुबैदा घर में अकेली थी और आंगन में नल पर बर्तन धो रही थी। आरोप है कि इस दौरान दबंग पड़ोसी घर में घुस गए और जुबैदा के सिर में लोहे की रॉड व ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्...