बुलंदशहर, फरवरी 4 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव महीपा जागीर में घर में सो रहे वृद्ध किसान की सोमवार की रात हत्या कर दी गई। मृतक घर में अकेला था, परिजन रिश्तेदार की शादी में गए थे। मंगलवार दोपहर परिजनों के लौटने पर वारदात की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए। गांव महीपा जागीर निवासी योगेश ने बताया कि उनके ताऊ महेंद्र सिंह का परिवार दनकौर क्षेत्र के गांव लतीपुर में रहता है। सोमवार को ताऊ के पौत्र अजीत की शादी थी। परिवार के सभी सदस्य शादी में गए थे। घर पर उनके पिता भारतपाल (75 वर्ष) अकेले थे। मंगलवार दोपहर उनका भांजा प्रशांत उनकी पुत्री परी के साथ घर पहुंचा। प्रशांत ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो मुख्य द्वार अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने और गेट खटखटाने के बाद ...