बिजनौर, जुलाई 21 -- नहटौर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह फुलसंदा आश्रम के पीछे गन्ने के खेत में कांवड़िये का शव मिला। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे फुलसंदा आश्रम के पीछे करीब 400 मीटर की दूरी पर किसान खेत में कीटनाशक का स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी किसान राजेन्द्र के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा दिखा। उसने जानकारी आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों को दी। पता लगने पर प्रधान पुत्र टिंकुल चौधरी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे, थानाध्यक्ष धीरज नागर मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस कर रही पह...