पटना, मई 24 -- फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के टाल में स्थित एक कुएं में 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...