मेरठ, जून 2 -- समौली गांव में रविवार को एक किसान के घेर से एक के बाद एक लगभग 50 सांप निकले तो गांव में हड़कंप मच गया। इतनी तादाद में सांपों को देखकर परिवार में दहशत फैल गई। किसान ने परिजनों के साथ मिलकर किसी तरह कई सांपों को मारकर उन्हें जमीन में दबा दिया, लेकिन देर रात तक सांपों के निकलने का सिलसिला जारी था। समौली निवासी किसान महफूज ने बताया कि रविवार को वह अपने घेर में काम कर रहा था। इस दौरान उसने घेर में एक सांप देखा। सांप लगभग एक से डेढ़ फीट का था। उसने इसे मार दिया। इसके बाद देखते ही देखते एक के बाद एक सांप निकलने शुरू हो गए। वह भी परिजनों के साथ मिलकर लगातार सांपों को मारने लगा। सांप निकलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सांपों के निकलने की जगह की तलाश की तो किसान के दरवाजे के रैंप से सा...