बागपत, जुलाई 21 -- आशा कार्यकत्री अंजलि की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद कार्यकत्री का नग्न शव कालोनी के एक निर्माणाधीन मकान में बोरी में बंद कर रखा गया था। शव बरामद होने के बाद मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की। महिला के पति ने अपने ही मौसेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। देर रात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि अंजलि की उसने ही हत्या की है। कोतवाली क्षेत्र के खामपुर गांव निवासी चश्मवीर खेती करते है और उसकी पत्नी अंजलि गांव में ही आशा कार्यकत्री थी। शनिवार को दिन में करीब दस बजे अंजलि बड़ौत पशुओं के लिए खल-बांट लेने गई थी। उसने खल-बांट बड़ौत से ई-रिक्शा में रखवाकर अपने बेटे सक्षम के पास फोन कर दिया कि वह घर पर उन्हें उतरवा ले। उसने यह भी ...