बागपत, अगस्त 20 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली अंडरपास के नजदीक एक किशोर का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों को जैसे ही किशोर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली, तो हड़कंप मच गया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। बली अंडरपास के निकट एक खेत में बुधवार सुबह आठ बजे राहगीरों को किशोर का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत ही शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन किशोर की कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अज्ञात में पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। करीब 13 वर्षीय किशोर महरूम रंग की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहने है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र राणा का कहना है शव की शिनाख्त के...