गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। एक कैब चालक ने लिव-इन पार्टनर से पीछा छुड़ाने के लिए सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। शव को उत्तराखंड के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। हालांकि, पुलिस अभी सिर बरामद नहीं कर सकी है। सेक्टर-5 थाना पुलिस को एक महिला ने अपनी बहन के गायब होने की शिकायत पिछले साल दिसंबर में दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए महिला के दोस्त उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले 31 वर्षीय मुश्ताक अहमद के बारे में पता लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर जब पूछताछ की तो मुश्ताक ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की। इस पर पुलिस उसे लेकर निशानदेही कराने उत्तराखंड लेकर गई। आरोपी ने नह...