सहारनपुर, सितम्बर 19 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जंधेड़ा समसपुर में धारदार हथियारों से हमला कर किसान की हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कोतवाली रामपुर पुलिस, सीओ और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के बेटे ने एक आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी। गांव जंधेड़ी समसपुर निवासी शाहद्दीन (64) किसान था। उसके बेटे कौसर ने बताया कि गांव में ही रहने वाला अनुज उसके पिता को शुक्रवार सुबह अपने खेत की पैमाइश के लिए ले गया था। पिता जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो वह उनकी तलाश करते हुए खेत की ओर जा रहा था। तभी खेत की ओर से गांव के लोग दौड़ते हुए आए और बताया कि सर...