हरदोई, नवम्बर 15 -- कछौना, संवाददाता। कस्बे में सन शाइन कॉन्वेंट स्कूल के नौनिहालों ने नगर वन का भ्रमण कर बड़े बाल उत्सव मनाया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों संग नौनिहालों ने केक काट कर बाल दिवस पर हर्ष जताया। कामीपुर स्थित नगर वन के पार्क में वन्य जीवों में शेर, चीता, हिरन, ख़रगोश आदि के बारे में शिक्षकों से जानकारी हासिल की। इस मौके पर नौनिहालों ने ममता सरोवर का भी भ्रमण किया। मौके पर मौजूद स्कूल के प्रबंधक सुनील सोनी ने नगर वन में मौजूद पेड़ पौधों की जानकारी देते हुए छात्रों को पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के टिप्स दिए। प्रधानाचार्य मो.शोएब, अनुज गुप्ता, अतुल शुक्ला व सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...