मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- कस्बे में सनशाइन एकेडमी में राखी उत्सव पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और भाईचारे की भावना के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जयवीर सिंह विद्यालय में मुख्य अतिथि रहे। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित राखियाँ तैयार कीं और छात्राओं ने एसएचओ जयवीर सिंह की कलाई पर बांधकर उनके कर्तव्यपरायण सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। एसएचओ जयवीर सिंह ने सभी राखियों का निरीक्षण किया और विजेताओं की घोषणा कर सभी बच्चों को स्मृति उपहार भेंट किए। प्राचार्य सत्विंदर सिंह बेदी ने मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष जयवीर सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आशीष त्यागी, आर्चित चौधरी, तनस्वी, अनुप्रिया, अंतिम त्यागी, शालू त्यागी, तथा कार्यकारी समिति के सदस्य श्री कमल बंसल, अश्विनी खुल्लर, एवं विपिन खुल्लर...