मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- पुरकाजी। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय एसजीएफआई फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में कस्बे के सनशाइन एकेडमी के बच्चों ने परचम लहराया हैं। प्रधानाचार्य सरदार सतविंदर सिंह बेदी ने बताया कि सनशाइन एकेडमी के 9 बच्चें जो की मंडल स्तर पर चयनित हुए थे। लखनऊ के ए के डी स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर तक आयोजित प्रदेश स्तरीय जूडो- कराटे प्रतियोगिता में देव गुप्ता ने गोल्ड मेडल,अरहम,मिन्हा फरीदी देव को सिल्वर व कृष्ण पाल व प्रिंस को कांस्य पदक प्राप्त किया हैं। विजेता होकर बच्चे जब स्कूल में पहुंचे तो उनका फूल माला उसे स्वागत किया गया। उन्होने बताया कि विद्यालय के बच्चे लगातार 5 वर्षों से नेशनल के लिए सिलेक्ट होते आ रहे हैं। जो बच्चे प्रदेश स्तर पर स्वर्ण प्राप्त करते हैं, वह नेशनल के लिए चयनित किए जाते हैं।...