शामली, अप्रैल 17 -- कार की सनरूफ से बाहर निकलकर मोबाइल से रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और नियमों के उल्लंघन के चलते उसकी कार को सीज कर दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है, जब पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह अपने पुलिस-बल के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रहे थे। बताया गया है कि आरोपी युवक शादी समारोह से लौट रहा था और रास्ते में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जैसे ही वह चेकिंग कर रही पुलिस की नजर में आया, तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था। चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक सड़कों पर इस प्रकार का स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। पुलिस ऐसे मामलो...